उपलब्धि: मुफ्त इलाज देने में फिर टॉप पर अल्मोड़ा जिला अस्पताल
✒️ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी सम्मानित
✒️ अस्पताल में अब तक आयुष्मान योजना के तहत 6284 से अधिक मरीज लाभान्वित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आयुष्मान कार्ड के तहत नि:शुल्क उपचार देने में जनपद में पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा शीर्ष स्थान पर जगह बनाए हुए है। इस योजना के तहत इस बार अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया गया है।
जब से आयुष्मान कार्ड योजना शुरू हुई है, तभी से इस योजना का लाभ अधिकाधिक मरीजों को देने का प्रयास जिला अस्पताल अल्मोड़ा करते आया है। इसी का प्रतिफल है कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का नि:शुल्क उपचार करने में जिला अस्पताल जनपद में शुरू से लेकर अब तक लगातार शीर्ष स्थान पर है। अब तक इस चिकित्सालय में 6284 से अधिक लोग आयुष्मान योजना से लाभान्वित हुए हैं। इस बार भी इसके लिए अस्पताल सम्मानित हुआ है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से इस दफा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से BFA जिला समन्वयक व आयुष्मान मित्र ने सम्मानित किया। मालूम हो कि इससे पहले भी अस्पताल सम्मानित हो चुका है।