For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: एटीएम लगा किंतु फायदा नहीं मिल रहा, महीनों से तकनीकी खराबी

08:00 PM Dec 09, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  एटीएम लगा किंतु फायदा नहीं मिल रहा  महीनों से तकनीकी खराबी
सांकेतिक चित्र
Advertisement

✍️ एडवोकेट कवींद्र ने एसबीआई अधिकारियों को दिया ज्ञापन, नई मशीन लगाने की मांग

सीएनई​ रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां साईंबाबा मंदिर के समीप स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम काफी समय से लोगों की परेशानी का सबब बना है। वजह है कि इसमें कई महीनों से तकनीकी खराबी चल रही है और शिकायत के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में एटीएम स्थापित करने का लाभ लोगों को ​नहीं मिल पा रहा है। इसी जनसमस्या को लेकर सामाजिक सरोकार रखते हुए एडवोकेट कवींद्र पंत ने यहां स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया है और इस स्थान पर नई एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग की है।

Advertisement

यहां अधिवक्ता कवीन्द्र पन्त ने भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा के मुख्य प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एटीएम की खराबी के संबंध में ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया है कि साईं बाबा मंदिर के समीप स्थापित एसबीआई की एटीएम मशीन में लंबे समय से तकनीकी खराबी चल रही है। उन्होंने कहा है कि यह एटीएम मशीन पुरानी होने के कारण इसमें बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है और लोगों को धनराशि निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पिछले कई महीनों से यही हाल है, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही है, जबकि कई लोग समय—समय पर इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से कर चुके हैं। जिससे लोग परेशानी झेल रहे हैं, क्योंकि इस एटीएम मशीन से धनराशि निकासी के वक्त स्क्रीन पर कभी Transaction Timed Out, कभी ATM OFFLINE, तो कभी ATM Blocked जैसे मैसेज लिखे आ रहे हैं और कई बार धन निकासी की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात भी धनराशि बाहर नहीं आ रही है, किंतु खाते से धनराशि की कटौती हो रही है। उन्होंने तत्काल कार्यवाही कर खराब एटीएम मशीन को बदलकर इसकी जगह नई एटीएम मशीन स्थापित करने की मांग उठाई है, ताकि लोगों को असुविधा से ​मुक्ति मिल सके और क्षेत्र में एटीएम स्थापित करने का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सके। एडवोकेट कवींद्र पंत ने बताया कि मामले पर उन्हें संबंधित अधिकारियों की ओर से सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

Advertisement

Advertisement
×