EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: विश्व में 30 करोड़ से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित

08:41 PM Jul 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर टीबी क्लीनिक में कार्यक्रम आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विश्व में 30 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं और बड़ी संख्या में इस रोग के चलते लोगों ने जान गवाई है। ऐसे में हेपेटाइटिस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और जांच कराकर समय रहते उपचार करना ही समझदारी है। यह बात आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल ने कही।

Advertisement

यहां राजकीय टीबी क्लीनिक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल हेपेटाइटिस रोग की जानकारी दी और बताया कि हेपेटाइटिस रोग लीवर को प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि विश्व में 30 करोड़ से ज्यादा लोग हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं। वर्ष 2022 में लगभग 13 लाख लोगों ने वायरल हेपेटाइटिस से जान गवाई। हेपेटाइटिस बी से ग्रस्त केवल 2.8 फ़ीसदी मरीजों में 2022 में रोग की पहचान की गई, इनमें से 3.5 फ़ीसदी को इलाज मिला। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस के खिलाफ लड़ने के लिए इस वर्ष की थीम ' इट्स टाइम फार एक्शन' थीम रखी गई है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस संक्रमण से गंभीर बीमारियों सहित लीवर कैंसर सिरोसिस मौत की वजह बन रही है। इसलिए समय रहते हेपेटाइटिस से संबंधित जांच कराकर रोग की भयावता को कम करना होगा। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन तोलिया, आनंद मेहता, मनोज रावत ने विचार व्यक्त रखे। बैठक में समस्त टीवी क्लीनिक स्टाफ आशा व आंगनवाड़ी वर्करों ने हिस्सा​ लिया।

Advertisement

Related News