अल्मोड़ा: कल्टानी, सिरसोड़ा व सागड़ के दुग्ध उत्पादकों को बोनस का वितरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने जिले के विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत कल्टानी, सिरसोड़ा व सागड़ की दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के उपलक्ष्य में बोनस वितरण किया। दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने अव्वल दुग्ध समितियों को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं से रुबरु कराया। इस बार अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपदों में लाभ में चल रहीं दुग्ध समितियां को शत—प्रतिशत बोनस वितरण किया जा रहा है।
इसके अलावा जिला योजना से घास काटने की मशीन चेक कटर 80 प्रतिशत अनुदान पर दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं दुग्ध उत्पादकों को गोबर के कंडे अधिकाधिक मात्रा में बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक डेरी विकास लीलाधर सागर ने दुग्ध उत्पादकों को विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार की योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधान प्रबंधक गंगा शरण राणा ने यह समझाया कि बोनस किन-किन मदों से दिया जाता है। दुग्ध निरीक्षक राम प्रसाद ने दुग्ध उत्पादको को अपनी जानकारी साझा की। बोनस वितरण समारोह में प्रभारी पीएचडी सुरेश बेलवाल, क्षेत्र पर्यवेक्षक तुलसी आर्य समेत कई दुग्ध उत्पादक उपस्थित रहे।