EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

प्रेरणादायीः मेहनत रंग लाई और छा गए अल्मोड़ा के शुभम महरा

01:37 PM Jul 08, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 साउथ एशियन चैम्पियनशिप में देश के लिए जीता सिल्वर मेडल

चन्दन नेगी, अल्मोड़ाः आखिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी शुभम महरा (Shubham Mehra) की मेहनत व जुनून रंग लाया है। मालदीव (Maldives) में आयोजित 13 वीं साउथ एशियन चैम्पियनशिप (South Asian Championship) में उत्तराखंड के इस लाल ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है। इस उल्लेखनीय सफलता से शुभम ने सिर्फ स्वयं को ही साबित नहीं किया है, बल्कि अल्मोड़ा जनपद समेत पूरे उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। यह इसलिए भी बेहद गौरव की बात है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में सीमित सुविधाओं एवं संसाधनों के चलते बॉडी बिल्डिंग जैसे खेल में मुकाम पर पहुंचना काफी आसान नहीं है।

Advertisement

मेहनत के रंग, नई उपलब्धि के संग

शुभम के पिता डॉ महेन्द्र सिंह महरा, हरीदत्त पेटशाली इण्टर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं जबकि माता राजकीय उच्च प्राथमिक गिरचोला धौलादेवी ब्लॉक में सहायक अध्यापिका हैं। शुभम ने शुरू से ही इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है। वह रघुऩाथ सिटी माल अल्मोड़ा में फिटनेस जिम का भी संचालन करते हैं। उनकी कड़ी मेहनत ने साथ दिया और वह बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए। आज देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर लाए हैं। शुभम दो बार मिस्टर अल्मोड़ा, दो बार मिस्टर कुमाऊं यूनिवर्सिटी, एक बार मिस्टर यूपी रहे चुके हैं और नॉर्थ जोन चौम्पियनशिप (North Zone Championship) में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। इसके अतिरिक्त शुभम ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब उन्होंने एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप (Bodybuilding Championship) में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर सफलता की नई उपलब्धि हासिल की है।

Advertisement

गत जून माह में हुआ था चयन

अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले के निवासी शुभम महरा मूल से ग्राम कौसानी इस्टेट, जिला बागेश्वर के रहने वाले हैं। शुभम ने 5वीं तक की शिक्षा कूर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा और आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से उत्तीर्ण की है। मेहनतकश शुभम की सालों की कड़ी मेहनत रंग लाई और जबर्दस्त जुनून के चलते वह राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। गत माह यानी जून, 2023 में गोवा में हुए टायल के बाद उनका चयन साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ और इसी के आधार पर उन्होंने इस माह मालदीव में हुई प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व किया।

Advertisement

Related News