EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora Breaking: अब छोटे कामों के लिए लोग नहीं काटेंगे तहसील के चक्कर

02:33 PM Dec 31, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा

उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जनभावना व जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी वन्दना द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत नगर पालिका, अल्मोड़ा में जन सुविधा केन्द्र खोल दिया गया है। जो 02 जनवरी 2023 से काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में खतौनी उद्धरण कार्य, आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने व निर्गत करने, जिला प्रशासन/एसडीएम सदर/तहसीलदार सदर को दिये जाने वाले विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा कराने का कार्य होगा। जनसुविधा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खतौनी उद्धरण कार्य होगा जबकि 12 बजे से सायं 5 बजे तक आनलाईन पोर्टल/एप के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बन्धित) को ऑनलाईन आवेदन/निर्गत करने का कार्य होगा जबकि जिला प्रशासन/उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर को दिये जाने वाले विभिन्न ज्ञापन/शिकायती पत्र/प्रार्थना पत्र आदि जमा करने का कार्य सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा।

Advertisement

Related News