खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल में बहुप्रतीक्षित ब्लड बैंक स्थापित, समस्या से मुक्ति
✍️ स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअली किया उद्घाटन, पहले दिन मिला 18 यूनिट खून
✍️ कारगर प्रयासों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की एक बहुप्रतीक्षित ब्लड बैंक की जरुरत पूरी हो गई है। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने वर्चुअली ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। पहले दिन रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक में 18 यूनिट खून भी दिया। अब खून की जरुरत के लिए मेडिकल कालेज को जिला अस्पताल के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा और न ही मरीज के तीमारदारों को यत्र—तत्र भटकना पड़ेगा। यहां उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक की स्थापना में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयास भी काफी सहायक रहे हैं। आज ब्लड बैंक के उद्घाटन के मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा ने बेहतर प्रयास करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आगे पढ़िये...
मालूम हो कि मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में अब तक मेडिकल कालेज का अभाव चल रहा है। मरीजों को खून के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों को ब्लड की जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था और मरीज के तीमारदारों को इधर—उधर भटकना पड़ रहा था। काफी समय से मेडिकल कालेज में ब्लड की जरुरत को पूरी करने के लिए प्रयास चल रहे थे। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयास भी सराहनीय हैं। फलस्वरुप मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हुई और आज ब्लड बैंक का श्रीगणेश भी हो गया। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से आज इस ब्लड बैंक का शुभारंभ किया। आगे पढ़िये...
अब मरीजों को मेडिकल कालेज में ही जरुरत पड़ने पर खून की उपलब्धता हो सकेगी। वहीं जिला अस्पताल पर भी दबाव कम होगा और मरीजों के तीमारदारों की फजीहत बचेगी। इससे डेंगू के रोगियों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मौके पर अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक की स्थापना से मरीजों को नई सुविधाएं मिलेंगी। अब मरीजों को जरुरत के वक्त ब्लड उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए पूर्व में उन्होंने भी स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गई थी। इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उम्मीद जताई कि मेडिकल कालेज की अन्य कमियों को भी सरकार जल्द दूर करेगी। आज उद्घाटन के मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, नोडल प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनिल पांडे, रक्त केंद्र प्रभारी आशीष जैन, कोआपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल, धर्मेंद्र बिष्ट, चन्दन लाल टम्टा समेत स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित थे। आगे पढ़िये...
पहले दिन मिला 18 यूनिट खून
अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में स्थापित ब्लड बैंक में खून देने के लिए आज कई रक्तदाता स्वेच्छा से पहुंचे। करीब 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया। जांच के बाद 25 रक्तदाताओं का रक्तदान के लिए योग्य पाए गए और इनमें 18 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। आगे पढ़िये...
इसलिए सम्मानित हुए संजय पांडे
अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में रक्तदान की स्थापना में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयास भी काफी रंग लाए। दरअसल, मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए वह काफी समय पूर्व से रक्तकोष की स्थापना के लिए सक्षम स्तरों पर दबाव बनाए हुए थे। उनके लगातार प्रयासों से सफलता मिली। इसलिए आज ब्लड बैंक के उद्घाटन के मौके पर संजय पांडे को मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने इसके लिए लगातार राज्य के उच्चाधिकारियों से वार्ता तो की ही, साथ ही दिल्ली स्थित भारत के औषधि महानियंत्रक से भी संपर्क साधा और इस संबंध में सभी जरुरी दस्तावेजों प्रस्तुत किए।