For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: छ़ात्र—छात्राओं के भव्य सांस्कृतिक जुलूस ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

04:24 PM Sep 07, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  छ़ात्र—छात्राओं के भव्य सांस्कृतिक जुलूस ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग
Advertisement

✍️ जुलूस से मां नंदा के प्रति झलकी अपार श्रद्धा और मेले को मिली भव्यता
✍️ मंच पर नृत्य प्रतियोगिता व रंगारंग प्रस्तुतियों ने लगाए चार चांद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मां नंदादेवी मेले के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में विद्यालयों के छात्र—छात्राओं ने विशाल सांस्कृतिक जुलूस निकाला और इस जुलूस के जरिये बच्चों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। यह जुलूस खासा आकर्षण का केंद्र रहा। इससे एक ओर मां नंदा के प्रति अपार आस्था को दर्शाया, तो वहीं दूसरी ओर नंदादेवी मेले को भव्यता प्रदान करने का काम किया। इसके अलावा नंदादेवी मंच पर नृत्य प्रतियोगिता व रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं, मगर हल्की बारिश से हल्की दिक्कतें भी हुईं। आगे पढ़िये...

Advertisement

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज पूर्वाह्न नगर के तमाम विद्यालयों के छात्र—छात्राओं ने सजधज कर अपने—अपने विद्यालयों के बैनर तले कतारबद्ध होकर नगर में भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला। यह जुलूस बैंड—बाजों व वाद्य यंत्रों की धुन, मां नंदा के भजन—कीर्तनों व नृत्य के साथ जीजीआईसी के निकट ड्योड़ीपोखर से शुरु हुआ। जो माल रोड होते हुए पल्टन बाजार, थाना बाजार समेत पूरी मुख्य पटाल बाजार होते हुए नन्दादेवी मंदिर प्रांगण में पहुंचा। सैकड़ों लोगों ने इस भव्य सांस्कृतिक जुलूस को निहारा। जुलूस में पूरे राह भर मां के जयकारे लगे। आगे पढ़िये...

इससे पूर्व गत शुक्रवार शाम नंदादेवी मंदिर में रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता हुई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मां अम्बे इन्स्टीट्यूट नर्सिंग पैरा मेडिकल कालेज के डायरेक्टर संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसके बाद मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों का आगाज हुआ। जिसमें नगर के करीब दो दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। आगे पढ़िये...

इस मौके पर निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने मंच पर सभी विद्यालयों व दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों को 'हिमालय बचाने' के संकल्प की शपथ दिलाई। डांस प्रतियोगिता के जज के रुप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजू तिवारी व सर्वदलीय महिला समिति की सचिव गीता मेहरा शामिल रहे। ​कार्यक्रम देखने के लिए पूरा मंदिर परिसर खचाखच भरा रहा। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। आज स्कूल के कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में मोहन जोशी, नीरज बिष्ट, हर्ष टम्टा शामिल रहे। मंच संचालन परितोष जोशी व अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रमों में मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा, अमरनाथ सिंह नेगी, विद्यालयों के शिक्षकों, मेला कमेटी के सचिव मनोज सनवाल, अनूप साह, मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रवि गोयल, नमन बिष्ट, कुलदीप मेर, हरीश कनवाल, अमरनाथ वर्मा, मंटू भंडारी, मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा, निर्मला जोशी, तारा भंडारी आदि कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। आगे पढ़िये...
नंदादेवी मेले में कल के कार्यक्रम

अल्मोड़ा: यहां नंदादेवी मेले के तहत कल यानी 8 सितंबर को सुबह चंद वंशज युवराज नरेंद्र चंद राज सिंह द्वारा गणेश पूजा की जाएगी। इसके बाद झोड़ा प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम होंगे। रात 9 बजे से कैलाश, ललित गित्यार व मेघना चंद्रा की स्टार नाइट मंच पर धाक जमाएगी।

Advertisement


Advertisement
×