For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा : आग बुझाने बिंसर पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

02:10 PM Jun 14, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   आग बुझाने बिंसर पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर
आग बुझाने बिंसर पहुंचा वायुसेना का हेलीकॉप्टर
Advertisement

📌 भीमताल झील से भरा गया पानी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां बिनसर क्षेत्र में जंगल की आग से चार वन कर्मियों की मौत के बाद शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। अब बिनसर वनाग्नी को बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना ने इस काम के लिए Mi17 V5 हेलीकॉप्टर को लगाया है।

Advertisement

वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर भीमताल से पानी उठाकर बिनसर के जंगलों की आग को बुझाने में लगा हुआ है। साथ ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ एवं वन विभाग के जवान भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।

Advertisement

भीमताल झील से सेना के हेलीकॉप्टर ने बिनसर के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए भीमताल झील से पानी लिया। यहां बंबू बकेट की सहायता से पानी लिया गया। ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा के जंगलों में आग लगने से करोड़ों की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। तो वही जंगल में आग के चलते वन कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Advertisement
Advertisement