For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: बमुश्किल आज से जाखनदेवी सड़क में डामरीकरण शुरू

09:33 PM May 25, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  बमुश्किल आज से जाखनदेवी सड़क में डामरीकरण शुरू
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: काफी जद्दोजहद व जनदबाव के चलते आखिर महीनों बाद अल्मोड़ा नगर की जाखनदेवी सड़क में डामरीकरण आज शुरू हो सका। सीवर लाइन खुदने के बाद से लगभग 05 महीनों से सड़क मुसीबत बनी है। इस सड़क में सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए पिछले महीनों से लगातार जनदबाव बढ़ा। वहीं विधायक मनोज तिवारी समेत अलग—अलग संगठन इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं। अब जाकर इसमें डामरीकरण शुरू हो सका।

Advertisement
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now

Advertisement

मालूम हो कि जनवरी महीने में जाखनदेवी सड़क में सीवर लाइन की बिछाई गई थी। उस दौरान लंबे समय तक इसमें ट्रैफिक भी रोका गया। सड़क खुदने के बाद से इसे उबड़खाबड़ व धूल धूसरित छोड़ दिया गया। जिससे लोग बेहद परेशान हो उठे। सड़क के बाधित रहने से नगर के व्यापारियों, यात्रियों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। सीवर लाइन बिछने के बाद डामरीकरण व सोलिंग कार्य होना था, लेकिन यह लंबे समय तक लंबित रहा। इससे आक्रोश उभरा। यहां तक धरना व प्रदर्शन भी हुए।

विधायक मनोज तिवारी ने भी जन असुविधाओं को देखते हुए सड़क को ठीक करने के लिए जल निगम पर लगातार दबाव डाला। उन्होंने जल्द सड़क पर डामरीकरण करने के निर्देश दिए। बमुश्किल काम का श्रीगणेश हुआ, तो फिर बंद हो गया। बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार गच्चा दे गया और पेवर मशीन का अभाव हो गया। काम बंद होने से ​फिर आक्रोश पनपने लगा। गत दिनों विधायक ने जल निगम के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। काफी जद्दोजहद के बाद आज से इस सड़क पर डामरीकरण शुरू हो सका। जिससे सड़क के सुविधाजनक बनने की उम्मीद जग गई है।

Advertisement

Advertisement
×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now