For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा : दबंगई पर उतरे गालीबाज डॉक्टर, शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता

09:18 PM Jan 24, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   दबंगई पर उतरे गालीबाज डॉक्टर  शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता
दबंगई पर उतरे गालीबाज डॉक्टर, शराब पीकर ग्रामीणों से अभद्रता
Advertisement

📌 पुलिस का भी भय नहीं, शिकायत की तो देख लेने की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां बेस अस्पताल के पास चिकित्सकों के आवासीय परिसर में रह रहे कुछ जूनियर डॉक्टरों की हरकतों से खत्याड़ी के ग्रामीण खासे परेशान हैं। आरोप है कि कुछ डॉक्टर एक कमरे में बैठ शराब पीकर रात भर हंगामा व गाली-गलौज करते हैं। जब इनको समझाने का प्रयास किया गया तो यह गालीबाज डॉक्टर दबंगई पर उतर आये। यहां तक कि पुलिस के सामने भी इन्होंने ग्रामीणों के साथ अभद्रता शुरू कर दी।

डॉक्टरों के खिलाफ ज्ञापन सौंपते खत्याड़ी के ग्रामीण
डॉक्टरों के खिलाफ ज्ञापन सौंपते खत्याड़ी के ग्रामीण

दरअसल, ग्राम सभा खत्याड़ी के नागरिकों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन बेस चौकी में दिया है। जिसकी प्रतिलिपि डीएम कार्यालय, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज व बेस के चिकित्सा अधीक्षक को भी सौंपी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि बेस अस्पताल के निकट जूनियर डॉक्टर रेसीडेंस में रहने वाले जूनियर डॉक्टर शराब पीकर आए दिन हंगामा करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस रात 10 बजे यह एक कमरे में एकत्रित हो शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे थे। इनके द्वारा कमरे से बाहर आकर लगातार गाली-गलौज की जा रही थी। जब ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो इनके द्वारा उनके घर-परिवार की महिलाओं की मौजूदगी में अभद्र भाषा में गालियां दी गई।

Advertisement

पुलिस के सामने ही कर दी अभद्रता

ज्ञापन में कहा गया है कि यह लोग देख लेने की धमकी भी दे रहे थे। जिस पर जब वह बेस चौकी पहुंचे तो यह जूनियर डॉक्टर वहां भी धमक गए और पुलिस के सामने हाथापाई तक में उतारू हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी इन डॉक्टरों की शिकायत पुलिस से की गई थी। इसके बावजूद इन पर कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रेजिडेंशियल डॉक्टर्स हॉस्टल Residential Doctors Hostel ग्राम सभा के बीच में स्थि​त है। आए दिन यहां होने वाले हुड़दंग से ग्रामीण परेशान हैं।

गालीबाज डॉक्टर
गालीबाज डॉक्टर

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि या तो इस हॉस्टल को अन्यत्र शिफ्ट करें अथवा यहां चिकित्सा विभाग किसी वार्डन की नियुक्ति करे, जो इनके कृत्यों पर अंकुश लगा सके। आग्रह किया कि वह आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए। ज्ञापन में हर्ष कनवाल, देवेंद्र सिंह कनवाल, रोहित कनवाल, राजेंद्र सिंह, राहुल सिंह कनवाल, कमल सिंह, हरीश कनवाल, सुमित कनवाल, गीतांजलि कनवाल, मुन्नी कनवाल, अमित कनवाल, रजत कनवाल, सुंदर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

Advertisement


Advertisement
×