बड़ा सड़क हादसा: सल्ट तहसील अंतर्गत गिरी बस, कई यात्री थे सवार
✍️ पुलिस, राजस्व टीम, एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव के लिए रवाना
सल्ट बस हादसा अपडेट : अब तक 36 यात्रियों की मौत, नदी में बिखरी हैं लाशें
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। पुलिस कंट्रोल अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार तहसील सल्ट के कूपी मोटरमार्ग में एक 42 सीटर बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इसमें काफी लोग सवार थे। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस, राजस्व टीम, फायर ब्रिगेड टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके को रवाना हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच हुआ है। हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने की भी सूचना है और कई लोग घायल होने का अंदेशा है। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
फिलहाल बताया गया है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन की कुछ टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है। संतुलन बिगड़ने से बस गहरी खाई में गिर गई। डीडीएमओ अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
सल्ट बस हादसा अपडेट : अब तक 36 यात्रियों की मौत, नदी में बिखरी हैं लाशें
Advertisement