कुमाऊं के केंद्र बिंदु अल्मोड़ा को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की दरकार
⏩ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने सीएम को भेजा पत्र
⏩ प्रचंड जीत पर दी शुभकामनाएं, सीवर योजना को स्वीकृति दिलाने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
Almora, the center point of Kumaon, needs implementation of development plans
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही जायका फंडिंग से प्रस्तावित योजनाओं में अल्मोड़ा नगर को भी शीर्ष प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाने की मांग की है, ताकि बहु प्रतीक्षित सीवर लाइन योजना का काम पूरा हो सके।
प्रचंड जीत पर दी शुभकामनाएं —
पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्हें उप चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी है। आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश का समुचित विकास त्वरित गति से हो सकेगा।
विभिन्न समस्याओं से जूझ रही प्राचीन नगरी —
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा नगर कुमाऊँ का केन्द्र बिंदु और उत्तराखंड का सर्वाधिक प्राचीन नगर है। इस पर्यटन नगरी में समस्याऐं बहुत हैं, लेकिन आज सबसे बड़ी आवश्यकता नगर के सभी भागों में सीवर लाइन बिछाये जाने का है। प्रकृति के इस सुरम्य वातावरण को साफ और शुद्ध रखने के लिए तथा पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए अत्यन्त ही आवश्यक है कि इस नगर में सीवर योजना लागू की जाये।
आज भी सीवर योजना से वंचित हैं बहुत से क्षेत्र —
उन्होंने बताया कि पूर्व में चार चरणों में सीवर लाइन बिछाये जाने की योजना बनाई गयी थी, जिसमें एक ही चरण में काम हो पाया है, उसमें भी कई क्षेत्र सीवर योजना से वंचित है। उसके बाद तीसरे जोन में काम प्रारम्भ हुआ है, लेकिन बहुत आवश्यक है कि शेष दोनों क्षेत्रों में भी सीवर योजना प्राथमिकता के साथ लागू की जाये ताकि क्षेत्र में पर्यटन का समुचित विकास हो सके। वहीं यहां के नागरिक एवं पर्यटक शुद्ध वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।
जायका फंडिंग में अल्मोड़ा को भी करें शामिल —
पलिकाध्यक्ष ने कहा कि चूंकि वर्तमान में जायका के फण्डिग से पेयजल तथा सीवर लाईनों को बिछाने के लिए काम हो रहा है अएतव उनका अनुरोध है कि जायका फंडिंग से प्रस्तावित योजनाओं में अल्मोड़ा नगर को भी शीर्ष प्राथमिकता के साथ शामिल किया जाय। जिससे अल्मोड़ा नगर के नगरीय क्षेत्र में तथा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछ सके।
जल शुद्धीकरण से रोका जाये प्रदूषण —
उन्होंने कहा कि यह अत्यावश्यक है कि अल्मोड़ा नगर के दोनों ओर बहने वाली कोसी तथा सुआल नदियों में नगर क्षेत्र से बहने वाले नालियों के पानी को एस०टी०पी० के माध्यम में शुद्ध करके नदियों में छोड़ा जा सके ताकि नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री इस महत्वपूर्ण परियोजना पर विशेष ध्यान देकर अल्मोड़ा नगर के व्यापक जन हित में सीवर योजना को अपनी स्वीकृति प्रदान करेंगे।
पढ़िये ख़बर — Click – पाक से राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंची ‘HEATWAVE’