For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा : जीआईसी हवालबाग के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

03:28 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   जीआईसी हवालबाग के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के दो छात्रों का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चयन हुआ है। ये छात्र हैं- आदित्य भास्कर व तरुण सिंह कनवाल।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया की इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को बेहतरीन नई सोच के साथ इन्नोवेटिव मॉडल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। मालूम हो कि गत वर्ष इसी विद्यालय की दो छात्राओं कंचन रानी व तन्नू बिष्ट का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ था। पिछले दिनों अल्मोड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवालबाग आगमन पर शिक्षा विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों द्वारा तैयार इन्नोवेटिव मॉडलों की सराहना की। इसके लिए एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उक्त दो छात्रों के अवार्ड के लिए चयन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल, संजय पांडे, टीडी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी, विक्रम, भावना भाकुनी, अंजली आर्या, संजय मेहता व हरीश चंद्र तिवारी आदि शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Advertisement