For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा : साइबर फ्रॉड का हुए थे शिकार, साइबर सेल ने वापस कराई रकम

03:15 PM Nov 08, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   साइबर फ्रॉड का हुए थे शिकार  साइबर सेल ने वापस कराई रकम
साइबर फ्रॉड का हुए थे शिकार, साइबर सेल ने वापस कराई रकम
Advertisement

👉 कुल 2.58 लाख 143 रुपये कराये वापस

❗ अल्मोड़ा पुलिस के साइबर सेल की कार्यवाही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। साइबर फ्रॉड का शिकार हुए लोगों में 05 के खातों में साइबर सेल ने 2.58 लाख की रकम वापस दिलवाई है। मेहनत की कमाई वापस पाकर पीड़ितों के अल्मोड़ा पुलिस के साइबर सेल का आभार जताया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व साइबर सेल को वर्तमान में साइबर फ्रॉड की घटनाओं के दृष्टिगत पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

विगत दिनों अज्ञात साइबर ठगों द्वारा जनपद निवासी 05 व्यक्तियों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आनलाईन फ्राड, लाटरी, बीमा, ईनाम जीतने का लालच व नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी आदि प्रकार के प्रलोभन देकर उनसे 2 लाख 58 हजार 143 रुपये की आनलाइन ठगी की गयी थी। जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्तियों द्वारा तत्काल जनपद पुलिस के साईबर सेल को दी गयी।

साइबर सेल अल्मोड़ा द्वारा सूचना प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्तियों से उनके साथ हुई ठगी का पूर्ण विवरण प्राप्त किया। जिसके बाद संबंधित यूपीआई तथा बैंक नोडल से संपर्क कर पीड़ित व्यक्तियों के खातों से आहरित हुई धनराशि 2.58 लाख 143 रूपये को आवश्यक कार्यवाही कर खातों में वापस कराई गयी।

साइबर फ्रॉड के शिकार सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी धनराशि वापस प्राप्त होने पर अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सेल के त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक अजय लाल साह, प्रभारी साइबर सेल अल्मोड़ा, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, साइबर सेल अल्मोड़ा व इन्द्र कुमार शामिल रहे।

एसएसपी अल्मोड़ा की अपील-

साइबर ठगों द्वारा विभिन्न/नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। अंजान व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे प्रलोभनों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गवायें। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना OTP व बैंक/एटीएम/क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल शेयर ना करें। अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अंजान QR कोड आदि को स्कैन ना करें। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल साईबर हेल्प लाइन नंबर 1930, नजदीकी थाना एवं साइबर सेल को सूचना दें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई को किसी ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके।

हाईवे में शराब पीकर वाहन चलाने पर केंटर व पिकअप चालक गिरफ्तार

Advertisement


Advertisement
×