EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : दुकान में वाइपर स्नेक, हो गए होश फाख्ता, संकटमोचक बने सभासद

06:30 PM Oct 29, 2023 IST | CNE DESK
दुकान में वाइपर देख हो गए होश फाख्ता, संकटमोचक बने सभासद
Advertisement

👉 वाइपर स्नेक का किया सुरक्षित रेस्क्यू

CNE REPORTER ALMORA/इन दिनों नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में सांपों के आवासीय परिसरों में दाखिल होने की मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। आज पुन: एक दुकान में घुसे वाइपर स्नेक (viper) का रेस्क्यू किया। खास बात यह है कि इसे सभासद अमित साह 'मोनू' ने पकड़ सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement

जाखन देवी मोहल्ले में आया वाइपर स्नेक

आज अल्मोड़ा के जाखन देवी में करीब 5 फीट का वाइपर प्रजाति का सांप दिखाई दिया। वह यहां स्थानीय व्यापारी कन्नू तिवारी की दुकान में जा घुसा। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के होश होश फाख्ता हो गए।

सभासद ने निभाई संकटमोचक की भूमिका

बताया जा रहा है कि वह विगत एक सप्ताह से वहीं आस—पास घूम रहा था। जिसकी सूचना कन्नू तिवारी एवं स्थानीय नागरिक दीपक जोशी द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी गई। इसके बाद सभासद अमित साह मोनू पहुंचे और करीब 15 मिनट की मेहनत के पश्चात उसे 5 फीट लंबे वाइपर प्रजाति के सर्प का रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

Advertisement

जानिए कैसा और कितना खतरनाक है वाइपर स्नेक

जीव ​विज्ञानियों के अनुसार वाइपर की विश्व में 200 से अधिक प्रजातियां हैं। बताया जाता है कि अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, व आर्कटिक सर्कल के उत्तर, न्यूजीलैंड, मेडागास्कर और हवाई जैसे कुछ द्वीप समूहों को छोड़कर इसकी प्रजातियां पूरे विश्व में देखी गई हैं। यह पहाड़, रेगिस्तान और जंगल सब जगह आसानी से देखे जा सकते हैं। वाइपर की आंखों के पीछे बड़ी विष ग्रंथियां होती हैं। वाइपर की कुछ प्रजातियां दुनियां के सबसे खतरनाक सांपों की श्रेणी में आती हैं।

Advertisement

Venomous Vipers of India

स्कूल परिसर में घुस आया जहरीला नाग (Indian Cobra), सुरक्षित रेस्क्यू

Tags :
Councilor Amit Sah MonuHow dangerous is the viper snakeViper snake entered the shopViper snake entered the shop in AlmoraViper snake rescueअल्मोड़ा में ​दुकान में घुसा सांपदुकान में घुसा वाइपर सांपवाइपर सांप कितना खतरनाकवाइपर स्नेकवाइपर स्नेक रेस्क्यूसभासद अमित साह मोनू

Related News