EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Achievement: अल्मोड़ा की कंचन पंत को स्पेन में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड

10:14 AM Sep 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ कंचन की पहली फीचर फिल्म 'डियर लतिका' ने विश्व में जमाई धाक

✍️ युवा फिल्म निर्देशक की बड़ी उपलब्धि से क्षेत्रवासी गदगद

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के रानीधारा मोहल्ले की निवासी युवा फिल्म लेखक एव निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के प्रतिष्ठित इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। कंचन पंत को यह अवार्ड उनकी चर्चित पहली फीचर फिल्म ‘डियर लतिका’ के लिए दिया गया है। इस माह के प्रथम पखवाड़े में स्पेन के मड्रिड शहर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, फिलीपीन्स, ब्रिटेन और जर्मनी सहित दुनिया के कई देशों की सैकड़ों फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें से कंचन पंत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया।

Advertisement

बेस्ट डायरेक्टर के अलावा ‘डियर लतिका’ को ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘लिंबो’ के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म भी चुना गया। बेस्ट फिल्म व बेस्ट डायरेक्टर के अलावा ‘डियर लतिका’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली पल्वी जसवाल भले ही अवॉर्ड नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके काम को लोगों ने काफी सराहा। फिल्म 'डियर लतिका' उत्तराखंड के परिवेश में बनी फ़िल्म है, जिसका फिल्मांकन अल्मोड़ा व नैनीताल क्षेत्र में किया गया है। इसमें लेखन कंचन पंत का है। डियर लतिका इसके पहले एनएफडीसी फिल्म बाज़ार, मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और त्रिसूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत चुकी है।

बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका उत्तराखंड के मनीष डिमरी और मुंबई की पल्वी जसवाल ने निभाई है। रजत सुखीजा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मदन मेहरा और गोपा नयाल सहित उत्तराखंड के कई कलाकारों ने इस फिल्म महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी फिल्मों और बालिका वधू, ना आना इस देश मेरी लाडो जैसे टीवी सीरियल्स के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनल झा ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंचन पंत इससे पहले रेडियो के बेहद लोकप्रिय स्टोरीटेलिंग शो ‘यादों का इडियट बॉक्स’ के लिए लिखी 250 से ज़्यादा कहानियों से अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी लिखी एक शॉर्ट फिल्म ‘शिकायत’ डिज़नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Advertisement

फ़िल्म की निर्देशक कंचन पंत का कहना है कि डियर लतिका को मिला सम्मान इस बात का प्रमाण है कि सिर्फ कॉन्टेंट के दम पर अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं। कंचन चाहती हैं कि वो फॉर्मूला और स्टार ड्रिवन फिल्मों से परे ऐसी फिल्में बनाएं, जो सीधे लोगों के दिलों तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि वह शीघ्र ही उत्तराखण्ड के परिवेश पर एक और नई फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसकी पटकथा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। फिल्म निर्देशक कंचन पन्त के पति सौरभ पन्त बहुराष्ट्रीय बैंकिग सेक्टर में उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद अल्मोड़ा के रानीधारा में रिवर्स पलायन को रोकने के लिए सेब की खेती, पशुपालन ऒर मत्स्य पालन एंव कुकुट उद्योग को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम चला रहे हैं। जिसमें उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।

अल्मोड़ा की युवा फिल्म निर्देशक एवं लेखिका को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिलने पर अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, वरिष्ठ रंगकर्मी एंव पत्रकार नवीन बिष्ट, वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, देवभूमि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल हरेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, डे केयर संस्था अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, ट्रान्सपोर्ट ऎसोसियेशन अध्यक्ष हरीश जोशी, पूर्व सभासद अमित साह, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, मुकुल पन्त, स्मिता जोशी, दीपा जोशी, कॆलाश जोशी, हर्षवर्धन जोशी, अमित मल्होत्रा, दिनेश मठपाल, पंकज पन्त, ओम प्रकाश जोशी, यूसुफ तिवारी सहित अनेक रंगकर्मियों ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह उपलब्धि अल्मोड़ा के लिए गौरव की बात है।

Related News