For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

06:48 PM Mar 15, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
Advertisement
All England Super 1000 Badminton Championship

CNE DESK/बर्मिंघम, इंग्लैंड में दिनांक 12 मार्च से चल रहे प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड सुपर 1000 बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। कल प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर 3, चौथे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन को हराकर ज़बरदस्त उलटफेर किया।

लक्ष्य ने 2022 के प्रदर्शन को दोहराया। लक्ष्य सेन ने एंडर्स एंटोसन को काँटे की टक्कर में 24-22, 11-21 व 21-14 से हराकर अपने 2022 के प्रदर्शन को दोहराया। लक्ष्य ने 2022 के आल इंग्लैंड के प्री क्वार्टर में भी एंडर्स एंटोसन को हराया था। पहले दौर में लक्ष्य ने डेनमार्क के ही एम जोहानसिन को 21-14 व 21-14 से आसानी से हराया था।

Advertisement
Advertisement

लक्ष्य सेन के साथ टूर्नामेंट में उनके प्रशिक्षक व पिता डीके सेन के साथ पहली बार लक्ष्य के मेंटर व प्रेरणाश्रोत प्रकाश पादुकोण और विमलकुमार भी साथ में हैं। प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य की इस महत्वपूर्ण जीत पर खुशी जाहिर की। प्रकाश पादुकोण 1980 में यह स्पर्धा जीत चुके हैं। आल इंग्लैंड जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं। 2001 में ये प्रतियोगिता गोपीचंद ने जीती थी व 2022 में लक्ष्य सेन ही उपविजेता रहे थे।

Advertisement

लक्ष्य की टक्कर अब मलेशिया के ली जीया से क्वार्टर फाइनल में होगी, जिनको लक्ष्य ने 2022 के ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में भी हराया था। लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल पूर्व विजेता, विश्व नंबर 10 मलेशिया के ली जी जिआ से है। ली जी जिआ ने दूसरे दौर में पूर्व विश्व विजेता सिंगापुर के लोह कैन येव को 21-15, 21-12 से 33 मिनट में हराया।

Advertisement

22 वर्षीय लक्ष्य और ली जी जिआ के बीच अब तक हुए चार मैचों में लक्ष्य तीन बार जीते हैं। पिछले साल इंडोनेशिया खुली स्पर्धा में लक्ष्य ने आठवें क्रम के ली जी को 21-17, 21-13 से हराया था। 2022 के थामस कप के फाइनल में भी लक्ष्य सेन ने ली ज़िया को हराया था।

विश्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन, गत उपविजेता, दूसरे क्रम के चीन के शी युकी, इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी और एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग, फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और जापान के कोकि वातनाबे भी क्वार्टर फाइनल में हैं।

लक्ष्य सेन के शानदार व उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खेल सचिव अमित सिन्हा व उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार व खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए आगामी मैचों के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now