EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एशियाई एवं विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अल्मोड़ा के शुभम

09:05 PM May 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ गत वर्ष साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश के​ लिए जीता था सिल्वर मेडल

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गत वर्ष भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले अल्मोड़ा के शुभम मेहरा इस बार मलेशिया व मालद्वीव में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप एवं विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (IBBF) द्वारा केरल के कोच्चि शहर में आयोजित 24वीं बॉडी बिल्डिंग इण्डियन टीम चयन ट्रायल में अल्मोड़ा के शुभम मेहरा का चयन भारतीय टीम के लिए 75 किग्रा वर्ग में हुआ है। अब शुभम मालद्वीव में होने वाली विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप और मलेशिया में होने वाली एशियाई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शुभम मेहरा ने पिछले वर्ष साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।

मालूम हो कि शुभम महरा, हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई में प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह महरा एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल गिरचोला में शिक्षिका संगीता मेहरा के पुत्र हैं। उनकी बहन आईटी सेक्टर में कार्य करती हैं। शुभम मेहरा का पैतृक गांव कौसानी स्टेट है। जो वर्तमान में अल्मोड़ा नगर के पूर्वी पोखरखाली में रह रहे हैं। शुभम पिछले कई सालों से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में पहाड़ का नाम रोशन कर रहे हैं। इधर खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने शुभम की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Related News