For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

02:27 PM Jun 03, 2024 IST | CNE DESK
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम  जानें नई कीमत
Advertisement

नई दिल्ली | अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। दोनों कंपनी ने 3 जून से दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं अमूल गोल्ड 1 लीटर की नई कीमत 66 रुपए जबकि 1 लीटर अमूल फ्रेश दूध की कीमत 52 रुपए से बढ़ाकर 54 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की खरीद लागत में इजाफे को कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया। मदर डेयरी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद हमने नहीं बढ़ाए थे। इसके अलावा, पूरे देश में गर्मी से दूध उत्पादन पर और असर पड़ने की संभावना है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

Advertisement

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

पिछली बार फरवरी-2023 में बढ़ाए थे दाम

अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि, 'पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।'

Advertisement



×