For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गरुड़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आक्रोश, कैप्टन कुंदन सिंह कबडोला ने विरोध में दिया धरना

08:44 PM Aug 13, 2024 IST | CNE DESK
गरुड़  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आक्रोश  कैप्टन कुंदन सिंह कबडोला ने विरोध में दिया धरना
Advertisement
















✍️ फारुक अब्दुल्ला व कट्टरपंथियों का पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व हिंसा से बागेश्वर जिले के गरुड़ में भी आक्रोश की ज्वाला है। सेवानिवृत्त कैप्टन कुंदन सिंह कबडोला ने हिंसा के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया। विरोध स्वरुप फारूक अब्दुला व कट्टरपंथियों का पुतला फूंका।

Advertisement

Advertisement

ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर धरने के दौरान आयोजित सभा में सेवानिवृत्त कैप्टन कुंदन सिंह कबडोला ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बच्चों व महिलाओं के साथ हिंसा की जा रही है। उस पर राहुल गांधी चुप क्यों हैं। उन्होंने फारूक अब्दुला की पूर्व सैनिकों पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को फारूक अब्दुला के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब्दुला की टिप्पणी से भारत के पूरे सैनिकों में रोष है। बांग्लादेश की दर्दनाक घटनाओं से पूरा भारत आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में भी ऐसे अराजक तत्व घूम रहे हैं। उन पर खुफिया विभाग को कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश के मामले में भारत सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन जोशी, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, सुनील दोसाद, चंदन बोरा, दिनेश बिष्ट, ललित कबडोला, लक्ष्मी दत्त पांडे आदि मौजूद थे।

Advertisement

×