For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमों से आक्रोश, यूथ कांग्रेस ने दिया धरना

06:13 PM Jul 31, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमों से आक्रोश  यूथ कांग्रेस ने दिया धरना
Advertisement

✍️ कांग्रेस महामंत्री संगठन कवि की आमरण अनशन की धमकी, एबीवीपी ने भी डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष समेत 08 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय में धरना दिया और जल्द अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।

युकां कार्यकर्ता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बागेश्वर में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच विवाद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया। उन्होंने मांग की इस झगड़े में लिप्त एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें भी जेल भेजा जाए। इस मौके पर युकां जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, सुनील पांडे,गोपा धपोला, संस्कार भारतीय,जयदीप कुमार, संजय चन्याल, शशांक वर्धन, रेखा आर्या, मुकेश, दिव्यांशु कुमार, अंशुल, हिमांशु कुमार, रवि कोश्यारी आदि लोग मौजूद रहे। आगे पढ़ें...
कवि जोशी कल से करेंगे आमरण अनशन

बागेश्वर: एनएसयूआई व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच गत दिवस कालेज में हुआ विवाद थमने के बजाय तूल पकड़ रहा है। पुलिस पर मामले में एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महामंत्री संगठन कवि जोशी ने एनएसयूआई की तहरीर पर मुकदमा दर्द करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक अगस्त यानी कल से आमरण अनशन शुरु करने की धमकी दी है।
एबीवीपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बागेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बद्रीदत्त पांडे कैंपस में गत दिवस हुए विवाद के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आरोप लगाया है कि इंटरनेट मीडिया के जरिये इस मामले पर भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। उन्होंने ऐसे में काननू व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है। बुधवार को परिषद के जिला संयोजक बबलू सिंह मेहरा के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान प्रांत सह मंत्री सौरभ जोशी, हरेंद्र दानू, उमेश सिंह शाही, विक्रम दानू, गौरव मेहता, कविंद्र सिंह रैखोला, हरीश कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement