✒️ जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी📌 कहा अफसरशाही हावी, जन सुनवाई कहीं नहींहल्द्वानी में व्याप्त भीषण पेयजल संकट को लेकर आज जनता के सब्र का बांध टूट पड़ा। नागरिकों ने आज जल संस्थान में जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग की कार्यशैली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/pani-ko-lekar.mp4नगर वार्ड 37 मल्ला चौफला के नागरिकों का एक शिष्टमंडल आज मंगलवार को जल संस्थान पहुंचा। जहां उन्होंने संस्थान के परिसर में जोरदार नारेबाजी भी की। नगारिकों ने कहा कि वे लोग लाइन मैन से लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से पेयजल लाइन दुरुस्त करवाने और पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की अपील कर चुके हैं। कई बार ज्ञापन भी सौंपे और मौखिक रूप से भी शिकायत की। इसके बावजूद नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।उन्होंने कहा कि संपूर्ण हल्द्वानी में बेतहाशा गर्मी पड़ने लगी है और संबंधित विभाग पेयजल किल्लत का निराकरण ही नहीं कर पा रहा है। हद तो यह है कि विभाग की ओर से पानी की वैलल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। पानी को लेकर लोग बहुत परेशान और गुस्से में हैं। कहीं पर लीकेज है तो कहीं पर लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। नागरिकों ने कहा कि अब उन्हें कोरे आश्वासन नहीं, बल्कि कार्रवाई चाहिए। ताकि समस्या का स्थाई रूप से निस्तारण हो सके।