धूमधाम से मनाया गया राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल खोला का वार्षिकोत्सव
सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा। राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल खोला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला व जूनियर हाई स्कूल खोला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने वर्ष भर निर्माण किए गए मॉडल, चित्र, कविता व कहानियों का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने कुमाउनी—गढ़वाली लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए। नाटकों का मंचन भी किया गया। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। बच्चों को विविध गतिविधियों पर पुरस्कृत किया गया। लगातार उपस्थित रहने पर प्राची, तान्या व तनुज कुमार को पुरस्कृत किया गया।
वर्ष भर स्वच्छता में प्रिया आगे रही। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा का भी उत्साहवर्धन हुआ। जिनमें कक्षा 6 में प्राची, कक्षा 7 में प्रिया, कक्षा 8 में तनुज कुमार थे। टीम वर्क की भावना से कार्य करने वाली छात्रा प्रिय व प्रीति को पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्रा मनीष कुमार, अमन कुमार, बबीता। कविता लेखन में प्राची तथा कहानी लेखन में प्रथम स्थान तनुज कुमार ने प्राप्त किया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, नीता नयाल, हरीश चन्द्र पांडे, मंगल सिंह, गोविंद सिंह, मनोज कुमार, शोभा, कमला, मुन्नी, तुलसी देवी, रेनू देवी, आनंदी देवी आदि अभिभावक उपस्थित रहे।