For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग निर्माण को स्वीकृति

04:37 PM Sep 02, 2024 IST | CNE DESK
पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक नहर कवरिंग निर्माण को स्वीकृति
Advertisement

हल्द्वानी शहर की ट्रैफिक समस्या का समाधान

देहरादून/हल्द्वानी | मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पनचक्की चौराहे (हल्द्वानी) से कमलुवागांजा तक 8.2 कि.मी. लम्बी नहर कवरिंग के निर्माण के प्रस्ताव को आज सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में अनुमोदन दिया। मुख्य सचिव ने इस योजना के निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। नहर के कवरिंग व सुदृढ़ीकरण से मार्ग की चौड़ाई बढ़ने से चौफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर एवं रामणी की आबादी लाभान्वित होगी।

बैठक में मुख्य सचिव ने योजना के निर्माण के दौरान ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज व पौधारोपण पर विशेष रूप से ध्यान देने के भी निर्देश दिए। योजना के निर्माण की अवधि 12 माह प्रस्तावित की गयी है। इस योजना की लागत 1245.64 लाख रूपये है। सीएस ने कहा कि कॉलटैक्स-पनचक्की से लेकर चौफुला-कठघरिया तक नहर कवरिंग एवं मार्ग का चौड़ीकरण करने से यह मार्ग एक 2 लेन बाईपास के रूप में कार्य करेगा। जिसके फलस्वरूप नैनीताल से दिल्ली/देहरादून वाया बाजपुर/रामनगर, कॉर्बेट नेशनल पार्क को आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह उपयोगी सिद्ध होगा। इससे हल्द्वानी शहर के यातायात घनत्व को कम किया जा सकता है।

Advertisement

इस दौरान बैठक में सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डा. अहमद इकबाल, विनीत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement



×