For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन, गदगद स्टॉफ

05:37 PM Jun 10, 2024 IST | CNE DESK
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन  गदगद स्टॉफ
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अपने उच्च शैक्षिक आदर्शों के चलते ​शिक्षा जगत में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर चुके अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बार एपीएस अल्मोड़ा ने भारतीय सेना की नॉर्थ कमांड से संबंधित आर्मी वाइव्स वेलफेयर सोसायटी (AWWA)द्वारा आयोजित एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन 2024 जीत लिया है।

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन

ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल उधमपुर में वर्चुअल माध्यम से 03 जून से 10 जून 2024 तक हुआ था। इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा सहित आठ अन्य आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

Advertisement

श्रीनगर से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाया पहला स्थान

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर के प्रतिभागियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की 6 सदस्यीय टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसमें विद्यालय के राघव पांडे, चितवन पाण्डे, मनीष कांडपाल (कक्षा 12) तथा वैष्णवी जोशी, अनन्या गौतम व गर्व पाण्डे (कक्षा 11) ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने जीता एथिक्स बाउल कॉम्पिटिशन

जानिए, क्या है एथिक्स बाउल प्रतियोगिता

उल्लेखनीय है कि एथिक्स बाउल प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के भीतर नैतिक मुद्दों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सहयोगात्मक तर्क-वितर्क और चर्चा द्वारा सर्वोत्तम उपाय तक पहुंचने का गुण विकसित करने का प्रयास किया जाता है। इधर विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया है।

Advertisement


Advertisement
×