हाईवे में शराब पीकर वाहन चलाने पर केंटर व पिकअप चालक गिरफ्तार
📌 लाइसेंस, परमिट होगा निरस्त
सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खैरना में चेकिंग के दौरान दो भार वाहन चालकों को शराब के नशे में पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे में शराब पीकर वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वालों पर पुलिस—प्रशासन द्वारा नकेल कसी जा रही है। इस संबंध में एसएसपी नैनीताल ने सख्त आदेश भी जारी किए हैं।
खैरना में हुई चेकिंग शराब के नशे में मिले ड्राइवर
गत दिवस खैरना में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन कैंटर संख्या UK04CB5599 को पिथौरागढ़ निवासी चालक चलाकर बेरीनाग से हल्द्वानी जा रहा था। वहीं, पिकअप संख्या UK02TA1030 को बागेश्वर निवासी चालक हल्द्वानी से बागेश्वर ले जा रहा था। चेकिंग में दोनों वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये।
एमबी एक्ट में हुई गिरफ्तारी
जिस पर उन्हें धारा 185/202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। चालकों के लाइसेंस, परमिट निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेजी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना तथा कांस्टेबल जगदीश धामी, प्रयाग जोशी शामिल रहे।