अल्मोड़ा: मंजिल पाने को निरंतर अग्रसर रहें विद्यार्थीं—अखिलेश निगम
✍🏻 कला समीक्षक एवं शिक्षाविद् एसएसजे परिसर के दृश्यकला एवं चित्रकला विभाग में पहुंचे, स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उच्च संस्थानों में कई पदों पर रहे कला समीक्षक एवं शिक्षाविद् अखिलेश निगम आज सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में पहुंचे। जहां चित्रकला एवं दृश्यकला विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष दृश्यकला प्रो. शेखर चन्द्र जोशी व विभाग के परिवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मंजिल तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अग्रसर व सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश निगम एक कला समीक्षक, कला इतिहासकार एवं कला शिक्षाविद् हैं, जो पूर्व में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव लखनऊ, भारत कला भवन भोपाल के सदस्य के साथ ही राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के पदों को सुशोभित कर चुके हैं। श्री निगम वर्तमान में भी कला गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं।
दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग में छात्र—छात्राओं को संबधित करते हुए लखनऊ कला महाविद्यालय में उत्तराखण्ड के चित्रकार रणवीर सिंह बिष्ट के साथ जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना जीवन सरल व उल्लासपूर्ण बनाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे सही समय पर मंजिल तक पहुंचने के लिए निरन्तर अग्रसर व सक्रिय रहें। अखिलेश निगम ने दृश्यकला के विद्यार्थियों को शांति निकेतन कॉजेल व बंगाल के वॉश चित्रण तकनीकी से रुबरु कराया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. शेखर चन्द्र जोशी के साथ ही विभाग के प्रो. सोनू द्विवेदी, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. सागर सिंह भैसोड़ा, कौशल कुमार, पूरन सिंह, जीवन चन्द्र जोशी, सन्तोष सिंह मेर, नेहा मिरम्वाल व दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।