EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एशिया चैंपियनशिप, शटलर लक्ष्य सेन का बेहतरीन प्रदर्शन, ओलंपिक पर नजर

01:06 PM Feb 17, 2024 IST | CNE DESK
शटलर लक्ष्य सेन का बेहतरीन प्रदर्शन, ओलंपिक पर नजर
Advertisement

CNE DESK/अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन का मलेशिया के सेलंगोर में चल रही एशियन बैडमिंटन चैंपियशिप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उम्मीद है कि वह प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओलंपिक हेतु अपना स्थान पक्का कर लेंगे।

Advertisement

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 : उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य सेन ने मलेशिया के सेलंगोर में अयोजित हो रही सीनियर एशियन बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में अपने बेहतर प्रदर्शन से भारत को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया। जहां भारतीय टीम को अंतिम क्षण में जापान की टीम से 3-2 से पराजय मिली और भारतीय टीम पदक से वंचित रह गई।

Advertisement

क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त मुकाबले

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम के लक्ष्य सेन ने जापान के कोकी वायनावे को सीधे सेटों में 21-19, 22-20, से पराजित किया। सात्विक साईराज और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने जापान के खिलाडियों को 21-17, 21-15 से पराजित कर पांच मैचों की श्रंखला में टीम को दो-दो की बराबरी पर लाकर पदक की उम्मीद बड़ा दी थी, लेकिन भारतीय शटलर श्रीकांत को एक घंटा 15 मिनट तक चले मैच में जापान के केंटो मोमोटो से 21-17, 9-21, 20-22 से पराजित होना पड़ा और टीम पदक से वंचित हो गई।

इस चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने सभी मैच जीते। जहां उसने पहले हांगकांग चाइना के चाई इन चोक को 21-14, 21-7 सेपराजित किया, फिर चाइना के ली लान शी को 21-11,21-16 से हराया और टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह दिलाई। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम में लक्ष्य के साथ ही उसके बड़े भाई राग सेन भी थे। भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में पहली बार दो भाई एक साथ किसी बड़े चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे थे। लक्ष्य के इस प्रदर्शन से उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक), अध्यक्षा अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी सहित सभी खेल प्रेमियों और खिलाडियों ने खुशी व्यक्त की है।

Advertisement

Related News