For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप, सौरभ सिंह रावत का टेक्निकल ऑफिशियल चयन

01:57 PM Dec 06, 2023 IST | CNE DESK
एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप  सौरभ सिंह रावत का टेक्निकल ऑफिशियल चयन
एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप, सौरभ सिंह रावत का टेक्निकल ऑफिशियल चयन
Advertisement

👉 चैंपियनशिप में विश्व के 14 देश करेंगे प्रतिभाग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मुंबई में होने जा रही चार दिवसीय प्रथम एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप 2023-24 में अल्मोड़ा के सौरभ सिंह रावत का बतौर टेक्निकल ऑफिशियल (Technical Official) चयन हुआ है।

एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप में 14 देश करेंगे प्रतिभाग

ड्यूबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रस्तावित प्रथम ऐसियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप में इंडिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालद्वीप, सऊदी अरेबिया समेत विश्व के चौदह 14 देश प्रतिभाग करेंगे।

Advertisement

The Asian Dueball Championship 2023 : बता दें कि एशियन ड्यूबॉल चैंपियनशिप में अल्मोड़ा निवासी सौरभ सिंह रावत पुत्र पुष्कर सिंह रावत का चयन टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में हुआ है। जिससे पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह पहली बार है कि किसी खेल में अल्मोड़ा के लाल को टेक्निकल ऑफिशियल बनाया गया हो।

इस बात पर ड्यूबॉल उत्तराखंड के सचिव अरविन्द पाण्डेय ने खुशी जाहिर की है। इस मौके पर पंकज बोरा, सचिन रावत, खुशाल दरमाल आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा: पूर्व प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल बने ब्रांड अंबेसडर

Advertisement


Tags :
Advertisement
×