EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पहाड़ आ रहे यात्री ध्यान दें : उप राष्ट्रपति के दौरे के चलते ट्रैफिक रूट डायवर्ट

10:08 PM May 29, 2024 IST | CNE DESK
उप राष्ट्रपति के दौरे के चलते ट्रैफिक रूट डायवर्ट
Advertisement

📌 उत्तराखंड में वीवीआईपी/वीआईपी दौरे, जनता की फजीहत

सीएनई हल्द्वानी/नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड में वीआईपी और वीवीआईपी दौरों के दौरान आम जनता की फजीहत तय रहती है। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कल बृहस्पतिवार 30 मई को कैंची धाम मंदिर के दर्शन किए जाने के कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्ट किया गया है। इस दौरान हो सके तो आप परेशानी से बचने के लिए यात्रा का अपना प्रोग्राम कैंसिल कर दें।

ट्रैफिक रूट डायवर्ट : उप राष्ट्रपति के आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा।

Advertisement

पर्वतीय रूट पर यह रहेगा डायवर्जन —

हल्द्वानी शहर के लिए यह रहेगा डायवर्जन —

ये रहेगा जीरो जोन —

वीवीआईपी के लैडिंग से 15 मिनट पूर्व नैनीताल बैंक तिराहा से अमृतपुर मोड़ तक जीरो जोन रहेगा। जीरो जोन के समय रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर और लालडांठ से पनचक्की की ओर आने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर व चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को थाना काठगोदाम पर रोका जाएगा।

केमू और रोडवेज की बसों के लिए यह रहेगी व्यवस्था

Advertisement

Related News