EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: थपलिया, तिलकपुर, खोल्टा व चंपानौला में जगाई स्वच्छता की अलख

08:16 PM Dec 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा का सिलसिला जारी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘स्वछता संकल्प यात्रा’ मोहल्ले—मोहल्ले से गुजर रही है। इधर गत दिवस थपलिया, तिलकपुर, खोल्टा के पश्चात आज चंपानौला मोहल्ले में पहुंची। जहां घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और क्षेत्र की सफाई समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए समस्या समाधान के लिए सुझाव लिये गए।

Advertisement

यात्रा के दौरान लोगों से चर्चा में कूड़े के निस्तारण की स्थिति, सफाई, आवारा पशुओं के विचरण, नशाखोरी व अन्य समस्याओं के सम्बन्ध जानकारी ली। साथ ही सुझाव प्राप्त किए। ट्रस्ट की टीम ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं व सुझावों को नगर निगम के संज्ञान में लाया जाएगा, ताकि उनका निराकरण हो सके। साथ ही अपने घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया। यह यात्रा गत सोमवार को अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में भी पहुंची, जहां ट्रस्ट की संस्थापक डा. वसुधा पन्त एवं डॉ. जेसी दुर्गापाल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यात्रा का उद्देश्य समझाया और गंदगी उन्मूलन व समस्याओं के निस्तारण के लिए उनके विचार भी जाने। साथ ही शहर की स्वच्छता के प्रति कर्तव्यों से अवगत कराया। आज यात्रा में डा. वसुधा पंत, मंजू पन्त, ज्योति पन्त, रितिका जोशी, जीवन वर्मा, देवेश पांडे, दीपक भंडारी, रोहित पांडे, विनायक पन्त, रोहित पंत, आदि शामिल रहे। कल बुधवार को यह संकल्प यात्रा का प्रारंभ बद्रेश्वर वार्ड में बद्रेश्वर मंदिर से किया जायेगा। डा. वसुधा पंत ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें हिस्सा लेने की अपील की है।

Advertisement

Related News