राइंका खैरना में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
चौकी इंचार्ज खैरना ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी। चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के करीब 150 छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व उत्तराखंड पुलिस एप, ट्रैफिक आई एप, 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे 34वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नितिन लोहनी, सीओ भवाली के पर्यवेक्षण में हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में दिलीप कुमार, प्रभारी चौकी खैरना व पुलिस टीम द्वारा खैरना क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज में जाकर करीब 150 छात्रों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। सभी को उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उत्तराखंड पुलिस ऐप में Traffic Eyes App के माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के संबंध में जागरूक किया गया। उत्तराखंड पुलिस डॉयल 112 के बारे में जानकारी देकर किसी भी पुलिस सहायता हेतु उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।