For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: आयुष्मान योजना जीवनदायिनी—डा. वीएस टोलिया

07:49 PM Aug 22, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  आयुष्मान योजना जीवनदायिनी—डा  वीएस टोलिया
Advertisement
















✍️ योजना के निदेशक ने संबंधित विभागों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आयुष्मान योजना के निदेशक डा. वीएस टोलिया ने कहा कि सरकार की यह योजना जीवनदायिनी है। उन्होंने बाल विकास, खाद्य पूर्ति विभाग, समाज कल्याण, पंचायती राज आदि अधिकारी तथा कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

सीएमओ कार्यालय सभागार पर आयोजित बैठक में डा. टोलिया ने कहा कि आयुष्मान कार्डा बनाने से छूट गए लोगों को भी लाभ मिलेगा। उनके कार्ड बनाएं जाएंगे। सभी संबंधित विभाग सहयोग करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष निश्शुल्क उपचार मिलेगा। जिसके लिए सरकारी तथा निजी अस्पतालों में सुविधा की गई है। आयुष्मान योजना में किसी भी उम्र का व्यक्ति उपचार कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी ने कहा कि आयुष्मान योजना से गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। बीमारियों के उपचार का बोझ कम हो सकेगा। वह अपना बेहतर उपचार कर सकेंगे। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की सरल प्रकिया बताई गई। लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान अपर निदेशक अमित शर्मा, स्टेट कार्डिनेटर हरुद्रानंद, डा. हरीश पोखरियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. पीएस जंगपांगी, राकेश पांडे, कमल किशोर, मनोज पुरोहित, अनूप कांडपाल, देवेंद्र, प्रीति कोरंगा, नीरू साह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement

×