बागेश्वर: महिलाओं व बच्चों के लिए संतुलित आहार जरुरी—पुष्पा
✍️ राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मिशन इंका में जागरूकता कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन इण्टर कालेज बागेश्वर में राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों को विशेष पोषण की आवश्यकता होती है, इसलिए संतुलित आहार लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में सुनीता वर्मा ने कहा कि पोषण माह के दौरान जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, गर्भवती तथा धात्री महिलाओं, किशोरियों को पोषण सम्बन्धी जानकारी, एनीमिया आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम समन्वयक सुरेन्द्र कुमार ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पोषण मिशन, मिशन शक्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार, महालक्ष्मी किट योजना, नन्दागौरा योजना आदि की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में डॉ0 स्मृति खेतवाल, चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता तथा श्रीमती लता भण्डारी, जिला समन्वयक द्वारा पोषण अभियान की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के माध्य भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बागेश्वर परियोजना की सुपरवाईजर सोनी व शाहीन, आंगबाड़ी कार्यककत्रियाँ, विद्यालयी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं सहित कुल 150 से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे।