EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड मलिक का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार

10:21 PM Feb 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके बेटे अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी पुलिस की कई टीमें और एसओजी 8 फरवरी से फरार चल रहे मोईद को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी।

Advertisement

टीम ने बुधवार को दिल्ली में मोईद मलिक को गिरफ्तार किया है। विदित हो कि मास्टमाइंड अब्दुल मलिक को भी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सूत्रों की बात मानें तो अब्दुल से पूछताछ के दौरान पुलिस को वांटेड मोईद के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे थे। वनभूलपुरा हिंसा मामले में घोषित नौ वांटेड में से सिर्फ अब्दुल मोईद ही फरार चल रहा था। वहीं पुलिस ने मोईद की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी।

Advertisement

जानकारी मिलते ही पुलिस ने लगभग पांच टीमें गठित कर चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि भेजी थीं। गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 5000 और एसएसपी की ओर से 2500 रुपये का इनाम घोषित किया है।

यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर कई राज्यों तक लगाई दौड़

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे को पकड़ने के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में ढेरा डाला हुआ था। पुलिस ने सर्विलांस टीम को एक्टिव करने के साथ ही खूफिया तंत्र की भी मदद ले रही थी। हालांकि, पुलिस को सबसे ज्यादा परेशानी दोनों वांटेड बाप-बेटों के बारों में सर्विलांस से कोई खास लीड नहीं मिली थी क्योंकि फरार होने के बाद से ही दोनों ने अपने मोबाइल फोन बंद किए हुए थे।

Advertisement

मोईद 21 दिन बाद हुआ गिरफ्तार

हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस आठ वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन 21 दिन बाद पुलिस अब्दुल मोईद तक पहुंच पाई है। हल्द्वानी हिंसा के 9वें वांछित अब्दुल मोईद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अंधेरे में तीर चलाती रही। सूत्रों के मुताबिक मोईद की तलाश में टीमें अब तक दिल्ली से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 50 से ज्यादा जगहों पर दबिश दे चुकी थी।

अब्दुल-मोईद समेत 35 आरोपियों पर भी लगेगा यूएपीए

हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद उस पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की है। अब पुलिस उसके बेटे वांटेड अब्दुल मोईद और संबंधित मुकदमे में नामजद एवं गिरफ्तार किए जा चुके 35 अन्य आरोपियों पर भी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानि यूएपीए के तहत कार्रवाई करने जा रही है।

Advertisement

Related News