EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

BBA, BCA स्टूडेंट कर रहे थे नशे की तस्करी, हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल

07:45 PM Jan 06, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हरिद्वार समाचार | नशे के खिलाफ हरिद्वार की थाना श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी i20 कार से तीन नवयुवकों अर्जुन, तरुण बिष्ट और अक्षत रावत को 1 किलो चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। यह नशे की खेप हल्द्वानी से देहरादून पहुंचनी थी इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

Advertisement

पकड़े गए अभियुक्तों में अर्जुन मनारिया मर्चेंट नेवी में अगले ही माह ट्रेनिंग पर जाने वाला था जिसमें एडवांस कोर्सों का पेमेंट भी किया जा चुका था, वहीं तरुण बिष्ट और अक्षत रावत देहरादून के नामी कॉलेज ग्राफिक एरा से BBA और BCA के सेकंड ईयर के छात्र हैं।

Advertisement

पूछताछ में बताया कि देहरादून के कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ही हम ये नशे का सामान लेकर जा रहे थे और भविष्य में भी यही काम करने का इरादा था। तीनों ही एप्पल कंपनी के महंगे फोन इस्तेमाल करते थे और गाड़ी भी बिना नंबर प्लेट की इस्तेमाल करते थे।

पकड़े गए अभियुक्त

Advertisement

1- अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून।
2- तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर।
3- अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून।

Advertisement

Related News