EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भवाली ब्रेकिंग : सड़क पर दौड़ रही कार ने पकड़ ली आग, देखें वीडियो

01:21 PM Jan 09, 2025 IST | Deepak Manral
भवाली ब्रेकिंग : सड़क पर दौड़ रही कार ने पकड़ ली आग, देखें वीडियो
Advertisement

🔥 पुलिस की तत्परता ने बचा ली जान

सीएनई रिपोर्टर, भवाली। हल्द्वानी—भवाली मार्ग में गुलाबघाटी से हल्द्वानी की दिशा में आ रही एक बलेनो कार में अचानक आग लग गई। पुलिस की तवरित कार्रवाई से आग पर जल्द काबू पा कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हैरानी की बात यह रही कि वाहन सवारों को भी इस बात का पता नहीं था कि उनकी कार के बोनट ने आग पकड़ ली है। यदि जरा देरी हो जाती तो कोई बडी अनहोनी भी हो सकती थी।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार गत रात्रि सीओ भवाली सुमित पांडेय एवं ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की त्वरित कार्यवाही के कारण एक बलेनो कार में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रहे सीओ भवाली सुमित पांडे ने देखा कि उनके विपरीत दिशा से एक बलेनो कार (UK04AG5134) गुलाबघाटी से हल्द्वानी की दिशा में आ रही थी और उसमें गाड़ी के बोनट के नीचे आग लगी है।

सीओ ने कार का पीछा कर रोका

सीओ भवाली ने अपनी गाड़ी को मोड़कर आग लगी कार का पीछा कि और बलेनो कार को तत्परता रोका गया उसमें सवार 02 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं ड्यूटी से लौट रहे कुछ पुलिसकर्मियों शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बलवंत कुमार, विजय कुमार, मोहम्मद इरफान को भी रोका गया। जिनके द्वारा भी आग बुझाने में तत्परता दिखाई गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

कार सवार अनहोनी से बने थे बेखबर

फायर एक्सटिंग्विशर, मिट्टी और पानी से आग बुझाने के बाद, वाहन में सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी है। आज नैनीताल पुलिस की कार्यवाही से हमारी जान बच गई। नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही को आस-पास के लोगों ने सराहा और उनकी प्रशंसा की।

Advertisement

Related News