For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

भीमताल : चरस की तस्करी कर रहा बोलेरो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

03:40 PM Nov 07, 2024 IST | CNE DESK
भीमताल   चरस की तस्करी कर रहा बोलेरो चालक गिरफ्तार  वाहन सीज

नैनीताल | भीमताल पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी कर रहे बोलेरो चालक को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 558 ग्राम चरस बरामद की गई।

भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बाईपास रोड पर पुलिया के पास टैक्सी बोलेरो वाहन संख्या UK04TB 1221 को चैक किया तो गाड़ी को खाली बिना सवारी के लिए जाने के कारण शक होने पर वाहन की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के नीचे रखे बैग को चैक किया तो बैग में 558 ग्राम चरस बरामद हुई जिस पर वाहन को सीज कर चालक सुरेश चन्द पुत्र रमेश चन्द निवासी हरिनगर नरतौला मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस टीम में उ.नि. गगनदीप सिंह, उ. नि. गुरविंदर, कानि. ललित आगरी, कानि. नरेश परिहार, का. चालक शेर सिंह शामिल रहे।

केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना किया

Advertisement


Advertisement
×