For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग ब्रेकिंग : काकड़ीघाट के पास थार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, हल्द्वानी रेफर

09:13 AM Dec 15, 2024 IST | Deepak Manral
बिग ब्रेकिंग   काकड़ीघाट के पास थार दुर्घटनाग्रस्त  तीन घायल  हल्द्वानी रेफर
काकड़ीघाट के पास थार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, हल्द्वानी रेफर
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में काकड़ीघाट के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

काकड़ीघाट के पास थार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, हल्द्वानी रेफर
काकड़ीघाट के पास थार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, हल्द्वानी रेफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम एक थार काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार सुरेश उम्र 36 साल पुत्र दिवान सिंह निवासी नौगांव, कुंदन सिंह 38 साल पुत्र हरीश निवासी भीमताल तथा दामोदर उम्र 40 साल पुत्र रूप निवासी शहाजहानपुर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पहले सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया। सीएचसी में डॉ. राहुल व नर्सिंग अधिकारी कमलेश ने उनका प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सुयालबाड़ी में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से​ ​अन्य व्यवस्था की गई।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×