EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप, 20 ml जहर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

10:24 PM Nov 03, 2023 IST | CNE DESK
Elvish Yadav
Advertisement

नोएडा | बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। इस मामले का खुलासा बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी।

नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। 20 20 ml सांप का जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यूबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है। वहीं, एल्विश (Elvish Yadav) की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर नोएडा DCP विशाल पांडे ने कहा कि इसके लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

एल्विश यादव ने तस्करी के आरोप से इनकार किया

एल्विश ने भी इस मामले में वीडियो बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं सुबह उठा तो देखा कि मीडिया में मेरे खिलाफ न्यूज फैल रही है। एल्विश अरेस्ट हो गए। नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए। मेरे खिलाफ सभी आरोप फर्जी हैं। अगर एक फीसदी भी मेरा इनवॉल्वमेंट मिलता है, तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।"

मेनका बोलीं- एल्विश ही सरगना, गिरफ्तारी होनी चाहिए

इस पूरे मामले पर मेनका गांधी ने कहा कि इस केस में एल्विश ही सरगना है। उस पर हमारी नजर बहुत दिनों से थी। ये जो फिल्में बनाता है और फोटो खींचता है, उसे यूट्यूब पर लगाता है, उनमें वह अक्सर सांप पहनता है। ये सारे के सारे सांप जहरीले थे, उनमें पाइथन, कोबरा हैं। वह सांप और उसके जहर को बेचता है। उसे कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। उसकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।

Advertisement

PFA ऑफिसर ने एल्विश के खिलाफ कैसे स्टिंग किया। पढ़िए… FIR में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से क्या-क्या बताया…

विदेशी लड़कियों को बुलाकर सांप के जहर और नशे का सेवन किया जाता है

PFA ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता ने बताया, "मुझे सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम (सांप का जहर) और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और NCR के फार्म हाउस में यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही रेव पार्टियां करते हैं। इनमें विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है।

इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश से संपर्क किया। उनसे नोएडा में रेव पार्टी करने और सांपों और कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा। इस पर एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और उसका मोबाइल नंबर दिया। उसने कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो।

Advertisement

हमने राहुल नाम के तस्कर को कॉल किया। राहुल से एल्विश का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी करने को तैयार हो गया। इसके बाद उसने कहा कि आप जहां कहें, वहां मैं सांपों के साथ अपने साथियों को लेकर आ जाऊंगा।

सेवरोन बैंक्वेट हॉल पर पार्टी का वेन्यू तय हुआ गौरव गुप्ता ने बताया, 'इसके बाद 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल पर पार्टी का वेन्यू तय हुआ। राहुल को बताया तो वहां आने को तैयार हो गया। इसकी सूचना हमने DFO नोएडा को दी। जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आए, तो हम लोगों ने इनसे बात की। सांप देखने की इच्छा जाहिर की, तो इन लोगों ने हमें सांप दिखाए, तब हमें विश्वास हो गया कि हमें मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को दी।

थोड़ी देर में पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर आ गई। पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50), रविनाथ (45) हैं। पुलिस ने इन सबकी तलाश ली। राहुल के पिट्ठू बैग से प्लास्टिक की एक बोतल में भरा 20 मिली लीटर सांप का जहर मिला।

इन सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप मिले। इनमें 5 कोबरा सांप, एक अजगर सांप, दो दुमुही सांप (सैंड बोवा), एक रैट स्नेक (घोड़ा पछाड़) शामिल थे। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे इन सांपों और स्नेक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं।'

स्वाति मालीवाल बोलीं- एल्विश को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करते हैं

एल्विश मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'अभी खबर में देखा कि एल्विश पर FIR हुई है। आरोप है कि ELVISH 'रेव पार्टी' करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल होता है।

इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करते हैं। एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं। दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसके वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील कमेंट, गाली-गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।

उधर, एल्विश मामला महाराष्ट्र तक पहुंच गया। विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले पर जहरीले नशेड़ी आते थे। गणपति पूजन पर एल्विश यादव को सीएम शिंदे ने सरकारी आवास पर सम्मानित किया। विजय वडेट्टीवार ने सोशल मीडिया पर एल्विश और सीएम शिंदे की एक साथ फोटो भी शेयर की।

PFI ने पुलिस को सौंपा स्टिंग का ऑडियो

इस मामले में एनजीओ PFI ने जो स्टिंग किया है, यानी राहुल से बात की है। उसका ऑडियो भी रिकॉर्ड किया था। राहुल सांपों का तस्कर है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। PFI ने जांच के लिए यह ऑडियो पुलिस को सौंपा है। PFI के गौरव गुप्ता ने भास्कर से बातचीत में कहा कि ऑडियो में पूरी बातचीत है। इसमें राहुल ने एल्विश का भी नाम लिया है।

एल्विश के पिता टीचर, मां हाउस वाइफ

एल्विश गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं। वे सिर्फ 25 साल के हैं। उनके पिता टीचिंग प्रोफेशन में हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। एल्विश ने अपनी पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की है। उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया। 2016 में यूट्यूब 'वीडियो बनाना शुरू किया। कुछ ही समय में उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिलने लगा। वे अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए।

एल्विश के इंस्टाग्राम पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा फॉलोवर

एल्विश यादव बिग बॉस OTT सीजन-2 के विनर बन गए हैं। उन्होंने अभिषेक मल्हान को हराकर खिताब जीता था। लगभग 40 दिन घर में बिताने के बाद वे शो के विनर बने थे। उन्हें बिग बॉस की तरफ से 25 लाख रुपए कैश और ट्रॉफी मिली थी। एल्विश यादव, बिग बॉस के इतिहास के पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जीता है।

एल्विश के दो चैनल हैं। इंस्टाग्राम पर 1.56 करोड़ फॉलोवर हैं। एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से दूसरे यूट्यूब चैनल पर 75.1 लाख सब्सक्राइबर हैं।

एल्विश के पास फॉर्च्यूनर के अलावा कई लग्जरी कारें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एल्विश की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही उनके पास गुरुग्राम में करोड़ों रुपए का आलीशान घर है और कई फ्लैट हैं। एल्विश के पास फॉर्च्यूनर के अलावा 1.5 करोड़ की लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श 718 बॉक्सस्टार भी है। एल्विश को निवेश करना बहुत पसंद है, उन्होंने जमीन में करोड़ों रुपए निवेश किए हैं। एल्विश का एक फाउंडेशन भी है, जो गरीबों को खाना और कपड़े मुहैया कराने का काम करता है।

राहुल के चाचा बोले- हमें फंसाया जा रहा

इस मामले में जिस राहुल को गिरफ्तार किया है। उसके चाचा महेंद्र प्रताप का भी बयान सामने आया है। महेंद्र का कहना कि यह राजनीतिक मुद्दा है। इसमें मेरे भतीजे राहुल और भाई जयकरण का नाम लिया जा रहा है। PFA की तरफ से बताया गया था कि एक बच्चे का बर्थडे है। उसमें बीन पार्टी होनी चाहिए। उसी की बुकिंग करवाई गई थी। सांप कहां से आए, यह नहीं पता। हमें फंसाया जा रहा है।

मथुरा में पकड़े गए थे 3 तस्कर, 4 कोबरा - 4 अजगर हुए थे बरामद

एल्विश यादव केस में मथुरा पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 4 दिन पहले सोमवार को मथुरा पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ा था। उनसे 4 कोबरा और 4 अजगर बरामद हुए थे। पूछताछ में गाजियाबाद के निखिल सिसोदिया का नाम सामने आया। सांपों की उसी को सप्लाई होनी थी। ऐसे में मथुरा पुलिस एल्विश मामले के सामने आने के बाद दोनों को कनेक्ट करके जांच कर रही है।

इस मामले में भी PFA के गौरव गुप्ता ने शिकायत की थी। उन्हें सूचना मिली थी कि वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के पास कुछ सांप तस्कर सक्रिय हैं। गौरव गुप्ता टीम के साथ वृंदावन आए। यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर के पास से सपेरों के भेष में घूम रहे 3 तस्करों को पकड़ा और इनके पास से 4 कोबरा और 4 अजगर बरामद किए थे। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया निखिल सिसोदिया को तलाशा जा रहा है। निखिल का क्या एल्विश यादव से कोई लिंक है, इसकी जांच चल रही है।

Related News