रानीखेत : धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 137 वां जन्म दिवस
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नगर में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 137 वां जन्म दिन समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्रात:काल स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।
उल्लेखनीय है की भारत रत्न पं गोविन्द बल्लभ पंत की 137वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद व कैंट छावनी के अधिसाशी अधिकारी कुनाल रोहिला द्वारा पं गोविन्द बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में पंत के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरी था। उन्होंने महिलाओं, किसानों सहित हर वर्ग के लिए कार्य किया। कहा कि आज का दिन बच्चों के लिए प्रेरणा लेने का दिन है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सती ने कहा कि पंत ने गृहमंत्री रहते हुए हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने का कार्य किया। यहां बता दें की पंत की जयंती स्मृति पर चित्र कला पेंटिंग प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस बार भी की गई।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीत के साथ हुआ। बाद में मुख्य लोगों द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूलों में विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, वीर शिवा, आर्मी स्कूल, छावनी इंटरमीडिएट कालेज, रानीखेत इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, स्प्रिंग फील्ड स्कूल ने प्रतियोगिता में अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी, नंदा देवी महोत्सव के अध्यक्ष अंशुल शाह, कैलाश पांडे, हरीश लाल शाह, व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप गोयल, अगस्त शाह, अजय प्रताप, उमेश भट्ट, खजान पांडेय, मुकेश शाह, अभिषेक कांडपाल, आनंद अग्रवाल, खीमानंद जोशी, राजेंद्र पंत, संजय पंत, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी, सोनू सिद्दीकी , प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन दीपक पंत ने किया।