For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand: BJP ने स्थानीय प्रभारियों और मीडिया समन्वय के लिए समितियाँ बनाई, मुख्यमंत्री मीडिया केंद्र का उद्घाटन करेंगे

03:34 PM Mar 19, 2024 IST | creativenewsexpress
uttarakhand  bjp ने स्थानीय प्रभारियों और मीडिया समन्वय के लिए समितियाँ बनाई  मुख्यमंत्री मीडिया केंद्र का उद्घाटन करेंगे
Advertisement

Uttarakhand: BJP ने लोकसभा चुनाव में मीडिया समन्वय के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा, समितियों का गठन भी किया गया है। मंगलवार को, मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami हरिद्वार रोड पर एक होटल में पार्टी के मीडिया केंद्र का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कार्यालय में हर दिन प्रेस ब्रीफिंग होगी।

राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सोमवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया टीम, जिला अध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए। सह-मीडिया प्रभारी, राज्य के वक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, लोकसभा मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी इस बैठक में शामिल हुए।

Advertisement

इस बैठक में, तेहरी लोकसभा के मीडिया प्रभारी माणिक निधि शर्मा, हरिद्वार के संजीव वर्मा, गढ़वाल के कमलेश उनियाल, नैनीताल के चंदन बिष्ट, अल्मोड़ा के कोमल मेहता और राज्य मीडिया केंद्र समन्वय का कार्य राजेंद्र नेगी को सौंपा गया। नियमित प्रेस ब्रीफिंग, मॉनिटरिंग और अन्य कार्यक्रम व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की गई हैं।

राज्य के वक्ता सुरेश जोशी ने कहा, हालांकि हमारी विजय निश्चित है, हमें सभी कोशिश करनी चाहिए कि हमारी विजय और भी शानदार हो। राज्य के बुनियादी संरचनाएँ, धार्मिक और पर्यटन व्यवस्थाएं, जन कल्याण योजनाएं, युवाओं को अधिक से अधिक नौकरियाँ प्रदान करने के लिए पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया, भूमि और प्रेम जिहाद के खिलाफ कार्रवाई, संविधान एकीकरण आदि सभी विषय ऐसे हैं जो जनता के मन में बस चुके हैं। उन्हें हमें बस विनम्रता से याद दिलाना है। इस दौरान, राज्य के वक्ता और विधायक खजान दास और डॉ. देवेंद्र भासिन ने सभी को मीडिया समन्वय के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×