EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सल्ट : दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता की बढ़ गई मुश्किलें, गंभीर धाराएं

04:43 PM Sep 05, 2024 IST | Deepak Manral
सल्ट : दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता की बढ़ गई मुश्किलें, गंभीर धाराएं
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अब दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी है। जबकि इससे पूर्व सिर्फ छेड़छाड़ की धारा लगाई गई थी।

उल्लेखनीय है कि आरोपी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर पुलिस ने गंभीर धाराओं को शामिल करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। ताजा बयान और मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट की 3/4 धाराएं और 65 बीएनएस की धाराएं मामले में जोड़ी हैं।

Advertisement

आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। पहले उसके खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। इधर एसएसपी अल्मोड़ा, देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कानून के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह था पूरा घटनाक्रम

नाबालिग के परिजनों द्वारा राजस्व पुलिस में दी तहरीर में पूरी बात का खुलासा हुआ था। शिकायत में बताया गया था कि गत शनिवार को उनकी नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ बकरी चराने गई थी। तभी डंगूला निवासी भगवत सिंह बोरा वहां पहुंचा और किशोरी के भाइयों को चॉकलेट देकर वहां से दूर भेजने की कोशिश करने लगा। मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और थोड़ी देर बाद वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने फोन से इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे घर ले आए लेकिन आरोपी घटना के बाद से लगातार पीड़िता के परिजनों पर शिकायत न करने और समझौता करने की धमकी देता रहा। शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों ने हिम्मत जुटाई और वह राजस्व क्षेत्र देवायल पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी। आरोप है कि घटना के बाद दुष्कर्मी नेता पीड़ित परिवार को मुंह न खोलने के लिए धमकाता भी रहा था।

Advertisement

Related News