बागेश्वर: वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर मंथन
✍🏻 एसडीएम मोनिका ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी मोनिका ने बुधवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। सड़कों पर पैराफिट, क्रेश बैरियर, सूचना संकेत बोर्ड समेत अन्य सुरक्षात्मक उपायों व जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया गया।
उप जिलाधिकारी ने जन जागरूकता कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाने को कहा। बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता अमित कुमार पटेल ने सड़क दुर्घटनाओं, प्रवर्तन की कार्रवाई समेत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए हुए सुरक्षात्मक कार्यों का ब्यौरा दिया। बैठक में एई बीएन पांडेय,डीसी पांडेय, आर आर गोस्वामी, जीएस खाती, एआरटीओ हरीश रावल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।