ज्यादा नगदी लेकर चले थे अल्मोड़ा नैनीताल में पुलिस ने कर दी सीज
🔥 लालकुआं में 95 तो सल्ट के मर्चुला से 60 हजार बरामद
हल्द्वानी/अल्मोड़ा। लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है। पुलिस आने—जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है और ज्यादा नगदी लेकर चलने वाले लोगों से रुपये जब्त किए जा रह हैं। अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सल्ट पुलिस ने मर्चुला चेक पोस्ट पर 60 हजार तथा नैनीताल जनपद में लालकुआं पुलिस ने सुभाषनगर बैरियर से एक वाहन चालक से कुल 95 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चेकिंग कर रही है। नगदी अधिक मात्रा में मिलने के बाद जो लोग बरामद धनराशि के बारे में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दे रहे उनकी नगदी सीज कर दी जा रही है।
इसी क्रम में थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर बैरियर पर SST टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या DL3CCM 6036 वाहन स्वामी निरंजन कुमार सिन्हा पुत्र अनिल कुमार निवासी दिल्ली के कब्जे से कुल 95,500 रुपये बरामद किये गए। वाहन स्वामी निरंजन कुमार सिन्हा से उक्त धनराशि के संबंध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल खीम सिंह, प्रहलाद सिंह तथा SST टीम से प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, बृजेश कुमार, फॉरेस्ट गार्ड सुरेश व गीता शामिल रहे।
अल्मोड़ा पुलिस ने भी कार्रवाई
अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस व स्टैटिक सर्विलांस/फ्लाइंग स्कॉड टीम ने मर्चुला चेक पोस्ट पर संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान 01 पिकप चालक के कब्जे से कुल 60,000 रुपये की नगदी बरामद की। सल्ट पुलिस व SST/FST टीम द्वारा बरामद नगदी को सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।