होलसेलर पर ठोका 01 लाख का चालान, बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
📌 नियमों की अनदेखी करने वालों पर तबाड़तोड़ कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा आज शुक्रवार को भी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने हेतु छापेमारी की गई। इस दौरान एलआर साह रोड में एक होलसेलर Wholesaller के प्रतिष्ठान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया गया। जिस पर उस पर पूरे 01 लाख का चालान ठोक दिया।
आज भी हुई औचक छापेमारी
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा इन दिनों बाजार व अन्य पालिका क्षेत्र में औचक छापेमारी की जा रही है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई गत दिवस भी अमल में लाई गई। आज शुक्रवार को पुन: ढूंगाधार व एलआर साह रोड में छापे मारे गए।
103 किग्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
इस दौरान ढूंगाधारा में 01 दुकान में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पायी गयी। जिस पर 500 रुपये का चालान कर नगद धनराशि वसूली गयी। वहीं, एलआर साह रोड में होलसेलर के प्रतिष्ठान में 103 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ा गया।
जिस पर पालिका टीम ने होलसेलर के विरुद्ध 01 लाख (एक लाख रुपये) की चालानी कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश, पालिका के कर्मचारी मनोज आदि उपस्तिथ थे।
अल्मोड़ा बाजार पहुंची पालिका की टीम, नियमों की अनदेखी पर धड़ाधड़ चालान