For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: ​निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पर व्यवस्थाओं को परखा

03:02 PM Feb 01, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  ​निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पर व्यवस्थाओं को परखा
Advertisement

👉 सीडीओ ने विधि संकाय के सभागार का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए चयनित सभागार का आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने निरीक्षण किया और वहां अपेक्षित व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विधि संकाय के सभागार का निरीक्षण किया और अधिकारियों सभी जरूरी इंतजाम समय पर करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसएसजे यूनिवर्सिटी के विधि संकाय में स्थित सभागार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन में कार्मिकों के होने वाले प्रशिक्षण के लिए इस सभागार में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभागार में बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, प्रसाधन समेत अनेक व्यवस्थाओं को परखा तथा संबंधितों को कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं । उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्रों के निर्विघ्न रूप से आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement