For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. पुरुषोत्तम ने अल्मोड़ा पहुंचकर 04 जिलों की बैठक ली

09:02 PM Feb 13, 2024 IST | CNE DESK
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा  पुरुषोत्तम ने अल्मोड़ा पहुंचकर 04 जिलों की बैठक ली
Advertisement

✒️ अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के जिलों में चुनावी तैयारी परखी
✒️ तैयारियों के सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र में चल रही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें क्षेत्र के पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों के अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने जनपद की निर्वाचन संबंधी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया तथा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस प्रशासन की तैयारियों का उल्लेख किया। इसी प्रकार अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी अपने जिले में चल री तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया।

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्लान तैयार करते हुए कार्यों को अंजाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछली बार मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां पर विशेष प्रयास किए जाएं, जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपदों से बाहर रहने वाले मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाने एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ने पर भी कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा समयबद्धता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करें। सभी कार्मिकों के प्रशिक्षण, एआरओ का चयन के संबंध में पूर्ण तैयारी करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड विजय जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, एसपी बागेश्वर अक्षय कोण्डे, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी चंपावत, पिथौरागढ़ समेत सभी चार जिलों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement
×