EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड—शो कल

08:10 PM Feb 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

🖋️ हवालबाग में आजीविका महोत्सव में करेंगे शिरकत

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी, 2024 यानी कल आ रहे हैं। श्री धामी का यहां रोड शो करेंगे और हवालबाग में आजीविका महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे।

Advertisement

कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11:30 बजे आर्मी हेलीपैड अल्मोड़ा पहुंचेंगे और 11:35 बजे आर्मी हैलीपैड से शिखर होटल तक रोड शो करेंगे। इसके बाद 12:20 बजे शिखर होटल से प्रस्थान कर 12:40 बजे आरबीआई परिसर हवालबाग पहुंचेंगे। जहां आजीविका महोत्सव 3.0 के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। 01 बजे आरबीआई परिसर हवालबाग से कलश यात्रा के साथ प्रस्थान कर 01ः15 बजे आजीविका महोत्सव स्थल पर पहुंचेंगे।शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण/शिल्पकारों से संवाद, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण एवं मातृशक्ति आजीविका महोत्सव 'दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सीएम 02ः15 बजे आजीविका महोत्सव स्थल हवालबाग से प्रस्थान कर 02ः25 बजे आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचकर चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

Related News